रांचीः भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की देर रात चीनी सैनिकों से हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद से ही पूरे देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया है. इस झड़प में झारखंड के 2 जवान शहीद हो गए. इस कड़ी में राजधानी रांची के पिठोरिया चौक में बीजेपी युवा मोर्चा के तत्वधान में बहादुर जवानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रदांजलि दी गई. इस दौरान लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया और चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें-जागते रहो : साइबर अपराधियों के लिए जूस जैकिंग, आपको पीड़ित करने का नया तरीका