झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः बीजेपी युवा मोर्चा ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, चीनी सामान बहिष्कार करने की अपील - बीजेपी युवा मोर्चा ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला

रांची में बीजेपी युवा मोर्चा के तत्वधान में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि दी गई. इस दौरान लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का विरोध करते हुए उनका पुतला दहन किया और चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया.

effigy of China president burnt
रांची में चीन के पीएम का विरोध

By

Published : Jun 20, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 9:36 AM IST

रांचीः भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की देर रात चीनी सैनिकों से हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद से ही पूरे देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया है. इस झड़प में झारखंड के 2 जवान शहीद हो गए. इस कड़ी में राजधानी रांची के पिठोरिया चौक में बीजेपी युवा मोर्चा के तत्वधान में बहादुर जवानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रदांजलि दी गई. इस दौरान लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया और चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जागते रहो : साइबर अपराधियों के लिए जूस जैकिंग, आपको पीड़ित करने का नया तरीका

चीन का विरोध करते हुए बीजेपी के नेता जॉनी वाकर खान ने कहा कि देश के जवान बॉर्डर पर अपने देश की रक्षा के लिए लड़ते हैं और हम लोग चीनी सामानों का बहिष्कार कर देश की रक्षा करेंगे. वहीं, इस दौरान लोगों ने सरकार से भी चीन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की मांग की.

बीजेपी नेता ने कहा कि चीन के सैनिक अपनी कायरता का परिचय देते हुए हिंदुस्तानी सैनिकों के पीठ पीछे वार किया है, जिसके कारण भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उन शहीद वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी जरूरत पड़ने पर देश के हर युवा सरहद पर लड़ने को तैयार हैं.

Last Updated : Jun 20, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details