रांची: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. नड्डा सेवा विमान से नई दिल्ली से 10 बजे दिन में रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश समेत पार्टी के नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रांची, कोल्हान में तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा - कोल्हान में जेपी नड्डा
झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तैयारी में जुट चुकी है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची पहुंचे हैं. जेपी नड्डा कोल्हान में आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
जेपी नड्डा
ये भी पढ़ें:DSP पर अवैध संबंध का आरोप, सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नड्डा हेलीकॉप्टर से चाईबासा जाएंगे. वहां फुटबॉल मैदान में कोल्हान प्रमंडल के शक्ति केंद्र और बूथ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उसके बाद सरायकेला में आयोजित नए मतदाताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.