रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव शुरूआती दौर से ही दिलचस्प रहा था. 5 चरणों में संपन्न हुए चुनाव का नतीजा भी उतनी ही रोमांचक रहा. दरअसल अंतिम चरण में चुनाव के खत्म होते ही कई एक्जिट पोल सामने आए. जिसमें महागठबंधन को 35-40 सीट तो बीजेपी को 28-32 सीट दिखाए गए थे. नतीजे भी कमोबेश वैसे ही रहे हैं.
बात अगर पलामू प्रमंडल की जाए तो इसके अंतर्गत 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटे आती है. जहां बीजेपी ने 4 सीट भवनाथपुर से भानुप्रताप शाही, डालटनगंज से आलोक चौरसिया, छत्तरपुर से पुष्पा देवी, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की है. वहीं, जेएमएम ने 2 सीट गढ़वा से मिथिलेश और लातेहार से बैद्यनाथ राम ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है. जबकि आजसू के खाते में 2 सीट गई है, जिनमें पांकी से शशिभूषण मेहता और मनिका से रामचंद्र सिंह जीते हैं. इधर झारखंड महासमर में एनसीपी ने भी एक सीट हुसैनाबाद पर अपना कब्जा जमाया.