झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में बीजेपी रही पीछे, पलामू प्रमंडल में रही आगे, जानें किसको मिला कितना सीट - झारखंड में जेएमएम की सरकार

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और महागठबंधन की सरकार बननी तय है. वहीं पलामू प्रमंडल ते 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 4 सीटों पर अपनी कब्जा जमाया है. यहां आजसू ने 2, जेएमएम ने 2 और एनसीपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.

BJP wins 4 assembly seat of Palamu division
चुनाव के नतीजे

By

Published : Dec 23, 2019, 8:22 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव शुरूआती दौर से ही दिलचस्प रहा था. 5 चरणों में संपन्न हुए चुनाव का नतीजा भी उतनी ही रोमांचक रहा. दरअसल अंतिम चरण में चुनाव के खत्म होते ही कई एक्जिट पोल सामने आए. जिसमें महागठबंधन को 35-40 सीट तो बीजेपी को 28-32 सीट दिखाए गए थे. नतीजे भी कमोबेश वैसे ही रहे हैं.

देखें पूरी स्टोरी

बात अगर पलामू प्रमंडल की जाए तो इसके अंतर्गत 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटे आती है. जहां बीजेपी ने 4 सीट भवनाथपुर से भानुप्रताप शाही, डालटनगंज से आलोक चौरसिया, छत्तरपुर से पुष्पा देवी, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की है. वहीं, जेएमएम ने 2 सीट गढ़वा से मिथिलेश और लातेहार से बैद्यनाथ राम ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है. जबकि आजसू के खाते में 2 सीट गई है, जिनमें पांकी से शशिभूषण मेहता और मनिका से रामचंद्र सिंह जीते हैं. इधर झारखंड महासमर में एनसीपी ने भी एक सीट हुसैनाबाद पर अपना कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें-गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो जीते, बबीता देवी को दी मात

राजनीतिक दृष्टिकोण से पलामू प्रमंडल हर राजनीतिक दल के लिए सत्ता की सीढ़ी मानी जाती है. बहरहाल, भले ही बीजेपी ने पलामू प्रमंडल में 4 सीट पर अपना कब्जा जमाया हो, लेकिन झारखंड में रघुवर दास का दावा पूरी तरह फेल होता नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details