रांचीः झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार (Rampant Corruption in Jharkhand) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरेगी. यह निर्णय बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई.
यह भी पढ़ेंःम्यूजिकल चेयर की तरह कुर्सी लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली और रायपुर की दौड़ लगा रहे हैं: दीपक प्रकाश
भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. बैठक में 18 अक्टूबर को हरमू मैदान में पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में करीब 9000 पंचायत चुनाव के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, जिसमें 47000 भारतीय जनता पार्टी के हैं. पार्टी ने इन सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से होगा.