झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

22 नवंबर तक BJP जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो, 5 लाख से अधिक लोगों ने दिए हैं सुझाव - झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 22 नवंबर तक मेनिफेस्टो जारी करने जा रही है. मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष और पलामू के सांसद वीडी राम ने कहा कि 513 मंडलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आकांक्षा पेटी में लोगों से सुझाव प्राप्त किया है.

वीडी राम, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष

By

Published : Nov 5, 2019, 8:49 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी 22 नवंबर तक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपना मेनिफेस्टो जारी करने जा रही है. पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष और पलामू के सांसद वीडी राम ने मंगलवार को बताया कि इस बाबत तैयारियां कर ली गई हैं.

जानकारी देते वीडी राम

आकांक्षा पेटी से प्राप्त किए सुझाव
वीडी राम ने बताया कि प्रदेश के 513 मंडलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आकांक्षा पेटी में लोगों से सुझाव प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि 2 हफ्ते में 500 से अधिक मंडल से 5,12,395 सुझाव प्राप्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से बीजेपी को सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें चुनाव के मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कहीं झारखंड में JJP के रोल में तो नहीं उभरेगा JVM! दल-बदल की मार झेलती रही है पार्टी

मेनिफेस्टो में शामिल होंगे सुझाव
वीडी राम ने बताया कि राज्य में घूम रहे 5000 कमल दूत के माध्यम से भी बीजेपी ने मेनिफेस्टो के लिए सुझाव जमा किए हैं. उन्होंने कहा कि उनमें लगभग 70% सुझाव लाभार्थी महिलाओं के हैं. जिन्होंने उज्जवला गैस स्कीम की चर्चा भी की है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के 50 से अधिक लोगों की टीम ने आकांक्षा पेटी में आए इन सुझावों की गणना और चयन किया, जिसे अब मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य अयोध्या नाथ मिश्रा, राज्य की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, रांची के सांसद संजय सेठ, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार मौजूद रहे. बता दें कि झारखंड में पांच अलग-अलग चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. पहले चरण में प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details