रांची: भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा रांची की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताओं पर युवा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन महानगर भाजपा कार्यालय सभागार में किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं के बीच नई शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता लाना.
रांची: नई शिक्षा नीति के लिए बीजेपी लोगों को करेगी जागरूक - रांची में नई शिक्षा नीति
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताओं पर युवा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं के बीच नई शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता लाना.
ये भी पढ़े-केंद्र और राज्य के बीच गहराया विवाद, राज्य सरकार के खाते से डीवीसी की बकाया राशि होगी ऑटो डेबिट
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद हैं. सभी लोगों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देंगे और इसके लाभ को बताने का काम करेंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लाई गई है, वह पूरे भारत के लिए और भारतीय दृष्टिकोण से बहुत ही सराहनीय कदम है. अगर देखा जाए तो लगभग 35 साल बाद इस नई शिक्षा नीति से एक बड़ा परिवर्तन शिक्षा के क्षेत्र में किया गया है.
इस शिक्षा नीति की विशेष जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाने के लिये भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई ने युवा संगोष्ठी का आयोजन किया है. आने वाले समय में इस तरह की संगोष्ठी और भी की जाएगी, ताकि लोगों में नई शिक्षा नीति की जानकारी प्राप्त हो सके.