रांची: प्रदेश बीजेपी की ओर से आगामी 21 जून को शाम 4 बजे झारखंड जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
'पार्टी का यह अभूतपूर्व कार्यक्रम देशभर में सफल हो रहा'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संकट के बीच पार्टी का यह अभूतपूर्व कार्यक्रम देशभर में सफल हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया का जो सपना देखा है, उसका सफल प्रयोग पार्टी ने ऐसे संवाद कार्यक्रम में किया है.
21 जून को बीजेपी करेगी जनसंवाद रैली, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित - झारखंड बीजेपी की खबरें
आगामी 21 जून को शाम 4 बजे बीजेपी की झारखंड जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सुशांत सिंह के निधन पर जाताया शोक, कहा- देश ने खोया एक प्रतिभावान अभिनेता
ऑनलाइन रैली से जोड़ने का आह्वान
दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मंडल, बूथ, जिलों में आमजन को ऑनलाइन रैली से जोड़ने का आह्वान किया है.