रांची: बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को कहा है कि बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने के लिए अब जनता की अदालत में जाएंगे, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में जब इस पर फैसला नहीं हो रहा है और दलीय प्रतिबद्धता और राजनीतिक दबाव में निर्णय लेने में देरी हो रही है तो अब जनता के बीच जाकर सरकार की गलतियों को उजागर करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष मामले पर बीजेपी नहीं करेगी कॉम्प्रोमाइज, सड़क पर उतरने की तैयारी
बजट सत्र के दौरान भले ही अब बीजेपी विधायक नेता प्रतिपक्ष की मांग को लेकर हंगामा न करें, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के मामले पर पार्टी कॉम्प्रोमाइज करने के मूड में नहीं है. अब पार्टी जनता की अदालत में जाने की तैयारी में हैं.
बीजेपी विधायक अनंत ओझा
ये भी पढ़ें-सरयू राय ने बाबूलाल की पहल का किया स्वागत, कहा- रास चुनाव में हो दो उम्मीदवार
दरअसल, बजट सत्र में बीजेपी के विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच विधायक बाबूलाल मरांडी ने साफ कहा है कि अब नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के विधायक दल के नेता के विषय पर विपक्षी भाजपा का कोई सदस्य वेल में नहीं जाएगा, क्योंकि इससे कार्यवाही बाधित होती है. ऐसे में अब बीजेपी सड़क पर उतरने की तैयारी में है.