झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PM मोदी के एलान का BJP ने किया स्वागत, कहा- एक अभिभावक की तरह लिया निर्णय - प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. इसे लेकर प्रदेश बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने एक अभिभावक की भूमिका में यह निर्णय लिया है.

BJP welcomed PM Modi's announcement on corona lockdown
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

By

Published : Apr 14, 2020, 1:16 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के के कारण लॉकडाउन के बढ़ाए जाने का प्रदेश बीजेपी ने स्वागत किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभिभावक की भूमिका में यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के उस निर्णय का स्वागत है, जिसमें उन्होंने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो 7 बिंदु तय किए हैं वह उन्होंने एक अभिभावक के रूप में तय किये हैं. पीएम ने काफी अच्छे टिप्स दिए हैं कि भारतवासियों को किस तरह से बुजुर्गों की देखभाल करनी चाहिए और किस तरह से इम्यूनिटी को भी बढ़ाना चाहिए ताकि इस वायरस से लड़ाई में अपना सहयोग दे सकें. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने अच्छे से समझाया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हॉटस्पॉट पर नियंत्रण की जो बातें कहीं वह सुकून देने वाली हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने साफ कहा कि जो इलाके हॉटस्पॉट नहीं होंगे उन क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद फिर से रिव्यू करके एक बार रियायत देने का निर्णय लिया जा सकता है.

ये भी देखें-पीएम मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पूरे देश के लिए एक चुनौती है. जिस तरह देश के लोग अपने इलाकों में हॉटस्पॉट केंद्र कम करें ताकि रियायत का लाभ ले सके. इसके साथ ही उन्होंने जो गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करने की बात कही है और जो कामगार इधर-उधर रह गए हैं, उनके लिए उन्होंने शिविर लगाकर राशन के इंतजाम करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details