रांची: कोरोना महामारी के के कारण लॉकडाउन के बढ़ाए जाने का प्रदेश बीजेपी ने स्वागत किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभिभावक की भूमिका में यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के उस निर्णय का स्वागत है, जिसमें उन्होंने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो 7 बिंदु तय किए हैं वह उन्होंने एक अभिभावक के रूप में तय किये हैं. पीएम ने काफी अच्छे टिप्स दिए हैं कि भारतवासियों को किस तरह से बुजुर्गों की देखभाल करनी चाहिए और किस तरह से इम्यूनिटी को भी बढ़ाना चाहिए ताकि इस वायरस से लड़ाई में अपना सहयोग दे सकें. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने अच्छे से समझाया है.