रांचीः राजनीतिक बयानबाजी में अक्सर कांग्रेस के ऊपर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी का अजीब चेहरा शनिवार को देखने को मिला. एक तरफ जहां प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ राजभवन के बाहर धरना देते नजर आए. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर चूड़ा दही का भोज चला.
बाजेपी का राजभवन के बाहर था मौन धरना
दरअसल, सूबे के चाईबासा जिले में 7 आदिवासियों के नृशंस हत्या को लेकर कथित रूप से आक्रोशित बीजेपी ने राजभवन के बाहर मौन धरना कार्यक्रम का आयोजित किया था. शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शरीक हुए बल्कि पार्टी के विधायक और कुछ सांसद भी शामिल हुए.
चूड़ा दही भोज कार्यक्रम
धरना का एक मुद्दा लोहरदगा जिले में सीएए के समर्थन में निकले जुलूस पर हुआ हमला भी था. मौन धरना के बाद पार्टी के एक डेलिगेशन ने बाकायदा गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दोनों मामलों में जांच की मांग की. हैरत की बात यह है कि एक तरफ जहां पार्टी का यह कार्यक्रम चल रहा था. वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय हरमू इलाके स्थित आवास पर बाकायदा चूड़ा दही के भोज का कार्यक्रम परवान पर था.