रांची: प्रदेश भाजपा हेमंत सरकार के 1 साल पूरा होने पर तुलनात्मक रिपोर्ट जनता के बीच पेश करेगी. जिसमें बताया जाएगा कि भाजपा के शासनकाल में 1 वर्षों में क्या कुछ विकास के कार्य किए गए थे और वर्तमान सरकार ने 1 साल में क्या किया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को झारखंड भाजपा के नवनियुक्त सह प्रभारी और बांकुड़ा के सांसद डॉ सुभाष सरकार की मौजूदगी में की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बेरोजगारी खत्म करने के लिए सरकार ने नहीं उठाए कोई कदम
भाजपा के सह प्रभारी डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि झारखंड में कोई सरकार नाम की चीज नहीं है. यहां बेरोजगारी खत्म करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि धान की कीमत 2500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक धान खरीद भी शुरू नहीं हुई है. एक बार आदेश भी निकला गया, लेकिन उसे रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि कम कीमत पर किसान धान बेचने को मजबूर है और गलत तरीके से यह पैसे सरकारी और पॉलिटिकल लोगों के पास ही जा रहा है, यह सभी स्तर पर हो रहा है. सुभाष सरकार ने कहा कि इस सरकार को सबक सिखाएंगे. जनता भी इस सरकार से नाराज है और जनता तक इन सभी बातों को पहुंचाया जाएगा.