झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तालिबान का समर्थन करनेवाले इरफान अंसारी देश के दुश्मन, कांग्रेस का यही चाल और चरित्र: दीपक प्रकाश

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) का तालीबान के समर्थन में बयान देने के बाद झारखंड की राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्हें देश का दुश्मन बताया है.

ETV Bharat
दीपक प्रकाश

By

Published : Sep 3, 2021, 7:12 PM IST

रांची: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने तालिबान के समर्थन में बयान दिया था. जिसके बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने इरफान अंसारी के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए इसे राष्ट्र विरोधी बयान बताया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये कांग्रेस विधायक देश के दुश्मन हैं.

इसे भी पढे़ं:कांग्रेस विधायक इरफान का तालिबानी प्रेम, कहा- अफगानिस्तान में सभी हैं हैप्पी

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को बांटने वाली कांग्रेस पार्टी का चरित्र इससे उजागर होता है. उन्होंने कांग्रेस पर जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि तालिबान के समर्थन की बात करनेवाले से जनता क्या उम्मीद करेगी.

दीपक प्रकाश का कांग्रेस पर निशाना



आरपीएन सिंह पर साधा निशाना


दीपक प्रकाश ने कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके झारखंड आगमन से यह उम्मीद जगी थी कि रूपा तिर्की केस की सीबीआई जांच के फैसले का वो स्वागत करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. लैंड बैंक संबंधी उनका बयान हास्यास्पद है. कांग्रेस भवन में हुई मारपीट और नोंकझोंक की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस का यही चाल और चरित्र रहा है. राष्ट्रपिता बापू को अनुयायी मानने वाली कांग्रेस की क्या यही चरित्र है.

इसे भी पढे़ं: इसे भी पढे़ं: आरपीएन सिंह की झारखंड के अधिकारियों को चेतावनी, कहा- कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई, तो होगा विरोध

कांग्रेस के मंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए: दीपक प्रकाश

सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव है. उससे पहले झारखंड का यह दौरा क्यों और किसलिए है. आरपीएन सिंह द्वारा नियोजन नीति पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष को इसमें बदलाव के लिए राज्य सरकार से बात करने संबंधी फैसले पर दीपक प्रकाश ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में उस दिन शामिल कांग्रेस के मंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए, ना कि इस तरह का नाटक कर जनता का ध्यान भटकाना चाहिए. जनता समझती है कि कांग्रेस का चाल और चरित्र कैसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details