झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- लालू यादव से मुलाकात में जेल मैनुअल का हो रहा उल्लंघन

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लालू प्रसाद यादव को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के मामले में जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के सवाल को लेकर अब तक रिपोर्ट को जमा नहीं किया गया है.

BJP state spokesman pratul shahdev
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रथुल शाहदेव

By

Published : Nov 6, 2020, 3:26 PM IST

रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर भाजपा ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि लालू यादव के मामले में जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है. यही वजह है कि हाई कोर्ट का अब तक सरकार को जवाब नहीं दिया गया है.

देखें पूरी खबर

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को सवाल करते हुए कहा कि आखिर लालू प्रसाद के मामले में राज्य सरकार हाई कोर्ट से क्या छुपा रही है. हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि जेल आईजी और जेल सुपरिटेंडेंट को 6 नवंबर से पहले उच्च न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल कर यह बताना होगा कि किन-किन लोगों ने लालू प्रसाद से मुलाकात की है और क्या जेल मैनुअल का अनुपालन हो रहा है.

ये भी पढ़े-राबड़ी संग न दिवाली का दीया जला सकेंगे और न छठ का अर्घ्य दे सकेंगे लालू

उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के सवाल को लेकर राज्य सरकार ने अब तक इस रिपोर्ट को जमा नहीं किया. इससे साफ है कि इस मामले में ना तो जेल मैनुअल का अनुपालन हो रहा है और लगातार लोग बिना अनुमति के भी लालू प्रसाद से मिल रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार रिपोर्ट जमा करने से कतरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details