झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीता सोरेन को मिला भाजपा का साथ...मेयर आशा लकड़ा बोलीं- नंबर देने लायक ही नहीं है हेमंत सरकार - Jharkhand Politics News

ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जेएमएम विधायक और गुरुजी की बड़ी बहु सीता सोरेन ने हेमंत सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे. उन्होंने वर्तमान सरकार को 10 में से एक नंबर भी नहीं दिया. अब सीता सोरेन को बीजेपी का भी साथ मिल गया है. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि ये बात सच है कि हेमंत सरकार ने 1 नंबर के लायक भी काम नहीं किया है.

ETV Bharat
सीता सोरेन को मिला भाजपा का साथ

By

Published : Nov 4, 2021, 5:35 PM IST

रांची:जेएमएम विधायक और गुरुजी की बड़ी बहु सीता सोरेन ने बुधवार को ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वर्तमान हेमंत सरकार के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कई आरोप लगाए थे. सीता सोरेन ने कहा था कि जो वादे कर के वर्तमान सरकार सत्ता में आई थी वो वादे पूरा नहीं हो रहा है. सीता सोरेन ने कहा था कि वर्तमान सरकार को वह अभी 10 में एक नंबर भी देने की स्थिति में नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: गुरुजी की बहू ने अपनी सरकार को बताया फेल! 10 में दिया जीरो नंबर, सीता सोरेन EXCLUSIVE

भाजपा नेता और रांची की मेयर आशा लकड़ा ने सीता सोरेन के उठाए सवाल को जायज बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है कि उसे कोई भी नंबर दिया जाए. आशा लकड़ा ने कहा कि चाहे बेरोजगारों को रोजगार का मामला हो या फिर बेरोजगारी भत्ता समेत कई ऐसे मुद्दे हैं. जिसका वादा कर हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी. लेकिन वादे आज भी वादे ही हैं.

सीता सोरेन को मिला भाजपा का साथ



कोरोना काल के विकट हालात में बेहतर काम कर रही है सरकार- कांग्रेस

कांग्रेस नेता किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि किस संदर्भ में जेएमएम विधायक ने इस तरह का बयान दिया है. कांग्रेस का मानना है कि वर्तमान सरकार ने कोरोना जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर काम किया है. किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कुछ चुनावी वादे ऐसा जरूर हैं, जिसे पूरा करना है और वर्तमान सरकार उसे पूरा करेगी.



जेएमएम में सब ठीक- स्टीफन मरांडी

सीता सोरेन ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पार्टी को लेकर भी कई सवाल उठाए थे और कहा था कि पार्टी बेईमानों और दलालों की हाथ में चली गई है. इसे लेकर जेएमएम के वरीय नेता और 20 सूत्री के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने कहा कि यह जामा विधायक का निजी विचार हो सकता है. लेकिन उनका मानना है कि पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है और सबकुछ ठीक है.

इसे भी पढ़ें: काली पूजा के बहाने झारखंड सरकार पर हमलावर बीजेपी, कहा- राज्य में जर्जर है कानून व्यवस्था की हालत



सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं सीता सोरेन

जेएमएम की विधायक होकर भी सीता सोरेन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान दे रही हैं और सरकार के कामकाज पर उंगली उठा रही हैं. उससे यह जाहिर है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में गर्माहट आएगी. कुछ लोगों का सीता सोरेन को समर्थन मिलेगा तो कुछ लोग यह कहेंगे कि सत्ता में हिस्सेदारी के लिए वह अपनी नाराजगी दिखा रहीं हैं. लेकिन इन सबके बीच एक सवाल तो जरूर होगा कि 2019 में जो वादे जनता से कर महागठबंधन की सभी पार्टी सत्ता में आई. उन वादों का क्या हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details