रांचीः जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवादों में फंसे भाजपा विधायक समरी लाल के पक्ष में झारखंड भाजपा उतर गई है. भाजपा ने विधायक समरीलाल पर हो रही कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए इसे दुर्भावना से ग्रसित होकर किया गया कार्य बताया है.
ये भी पढ़ेंःविधायक समरी लाल ने जाति प्रमाण पत्र मामले को HC में दी चुनौती, कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने सर्टिफिकेट पाया था गलत
कांके विधायक समरी लाल के समर्थन में उतरी भाजपा, कहा- दुर्भावना से ग्रसित होकर उठाया गया कदम - राजनीतिक समाचार
कांके के विधायक समरी लाल जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवादों में फंसे हैं. उनका जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है. वहीं भाजपा ने इसे दुर्भावना से ग्रसित होकर उठाया गया कदम बताया है.
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने विधायक समरी लाल का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि समरी लाल इससे पहले विभिन्न दलों के बैनर तले कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय यह सवाल खड़ा नहीं किया जाता था. मगर वर्तमान समय में जिस तरह से जाति प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े किए गए और इसकी जांच कल्याण विभाग से कराई गई और अंत में इसे जांच समिति द्वारा रद्द कर दिया गया. इससे लगता है कि दुर्भावना से ग्रसित होकर कदम उठाया गया है. विधायक समरी लाल ने हालांकि इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है और जो भी फैसला न्यायालय का आयेगा उसे सभी मानेंगे.