झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पोलिंग बूथ पर पिस्टल लहराने की घटना पर बीजेपी ने कहा- कांग्रेस को गणतंत्र की जगह 'गनतंत्र' पर है भरोसा

कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पोलिंग बूथ पर पिस्तौल लहराने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस को अब 'गनतंत्र' पर विश्वास हो गया है.

Jharkhand Assembly Elections 2019, Congress candidates KN Tripathi, Pratul Shahdev, Jharkhand BJP, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019,  कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी, प्रतुल शाहदेव, झारखंड बीजेपी
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Dec 1, 2019, 5:36 PM IST

रांची: प्रदेश में हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पिस्तौल लहराने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की हरकत को देखकर यही साबित होता है कि महात्मा गांधी के बताए पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी को अब 'गनतंत्र' पर विश्वास हो गया है.

देखें पूरी खबर

'राजनीतिक छवि का नुकसान हुआ'
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से त्रिपाठी का वीडियो न केवल राज्य और देश में बल्कि विश्व में वायरल हो गया है, उससे राजनीतिक छवि का नुकसान हुआ है. शाहदेव ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय उसको डिफेंड कर रही है.

'कांग्रेस बौखला गई है'
उन्होंने कहा कि यह अपने आप में अजीबोगरीब है कि पार्टी नेता त्रिपाठी के समर्थन में उतर आए हैं. एक सवाल के जवाब में शाहदेव ने कहा कि पोलिंग स्टेशन के पास पिस्तौल लहराना कानूनन अपराध है. प्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट 1951 की धारा 134 बी में इस बात का साफ जिक्र भी है. उन्होंने कहा कि दरअसल त्रिपाठी और कांग्रेस बौखला गए हैं. इसी वजह से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस और जेएमएम की दोस्ती कुर्सी की अवसरवादी गठबंधन: जेपी नड्डा

प्रथम चरण के चुनाव के दौरान लहराया था पिस्तौल
बता दें कि प्रथम चरण के चुनाव के दौरान डालटनगंज विधानसभा के कोशियारी में एक पोलिंग स्टेशन में कांग्रेस प्रत्याशी त्रिपाठी ने पिस्तौल लहराए जाने संबंधी वीडियो सामने आया. इसको लेकर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details