झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महागठबंधन का कोई दल बीजेपी के साथ आएगा तो हम स्वागत करेंगे: दीपक प्रकाश

झारखंड में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का पूरा समर्थन एनडीए को मिला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्ष बुरी तरह हारेगा, झारखंड में महागठबंधन विधानसभा चुनाव तक बिखर भी सकता है.

दीपक प्रकाश

By

Published : Jun 9, 2019, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का पूरा समर्थन एनडीए को मिला. उन्होंने कहा कि विकास का वातावरण बीजेपी ने झारखंड में बनाया, महागठबंधन नकारात्मक राजनीति करता है. जनता के हित के मुद्दों का विरोध करता है, महागठबंधन को इसलिए जनता ने नकार दिया.

दीपक प्रकाश से बातचीत करते संवाददाता शशांक कुमार

डॉ अजय कुमार पर साधा निशाना
ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार ने दीपक प्रकाश से खास बातचीत की. इस दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है. जेवीएम में कोई दम बचा नहीं है, कांग्रेस भी झारखंड में जल्द पूरी तरह खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार का तो कांग्रेस कार्यकर्ता ही विरोध कर रहे हैं. अजय कुमार को झारखंड की संस्कृति, सभ्यता के बारे में कुछ पता भी नहीं है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में BJP के टॉप लीडर और झारखंड कोर ग्रुप की बैठक, विधानसभा चुनाव पर होगा मंथन

झारखंड विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की बड़ी जीत होगी
बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्ष बुरी तरह हारेगा, झारखंड में महागठबंधन विधानसभा चुनाव तक बिखर भी सकता है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीट एनडीए ने जीता, जिसमें से 1 सीट आजसू और 11 सीट बीजेपी की है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की बड़ी जीत होगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि वैसे महागठबंधन का कोई दल बीजेपी के साथ आएगा तो हम लोग स्वागत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details