झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वरीय पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कांग्रेस के विरोध पर भाजपा का बयान, कहा- पार्टी कर रही निम्न स्तर की राजनीति - jamshedpur news

जमशेदपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस का वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन के विरोध को निम्न स्तर की राजनीति बतायी है.

BJP Metropolitan President Gunjan Yadav
बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Jan 1, 2021, 1:10 PM IST

जमशेदपुर: शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता और मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक पिछले दो दिनों से वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन का विरोध कर जनता के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं. एसएसपी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस विरोध को भाजपा ने निम्न स्तर की राजनीति बताई है. गुरुवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड सरकार में मुख्य सहयोगी दल की भूमिका में कांग्रेस है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपने सरकार के खिलाफ विरोध करना हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि उचित स्थान पर बातों को रखने के बजाय पुतला दहन, मशाल जुलूस निकालकर कांग्रेस केवल राजनीति चमकाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थकों को सरकार की बातों को खुद की सरकार से बताना चाहिए ना कि ऐसे घड़ियाली आंसू बहाकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-देवघर: नए साल में पर्यटन स्थल पर जुटने लगे सैलानी, ताक पर कोरोना गाइडलाइन

वहीं, महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने कहा कि ऐसे दिखावटी विरोध से बेहतर होता कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सरकार से नाता तोड़ कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरते. लेकिन कांग्रेस इन दिनों मीठा-मीठा गपगप और कड़वा-कड़वा थू-थू की राजनीति का पर्याय बन गयी है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस को वास्तव में जनता के हितों की चिंता है तो उन्हें गठबंधन से नाता तोड़ आंदोलन का रास्ता चुनना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details