रांची: झारखंड में सरकार में शामिल झामुमो, राजद की राहें बिहार विधानसभा चुनाव में जुदा-जुदा हो गई हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन में मन मुताबिक सीट नहीं मिलने के बाद झामुमो ने अपना रास्ता अलग करते हुए बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही राजद पर राजनीतिक मक्कारी का बड़ा आरोप लगाया है.
बिहार विधानसभा गठबंधन टूटने पर बीजेपी ने ली चुटकी, झारखंड आरजेडी ने कहा- नाराजगी जल्द होगी दूर
बिहार विधानसभा चुनाव में मन के अनुसार सीट नहीं मिलने के बाद झामुमो ने अपना रास्ता अलग कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम पर झारखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने झामुमो पर तंज कसा है.
बीजेपी ने कसा तंज
इस पूरे घटनाक्रम पर झारखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने झामुमो पर तंज कसते हुए पूछा है कि जब झामुमो यह जानती है कि राजद मक्कार है, तो इन मक्कारों और वादाखिलाफी करने वालों के साथ वह झारखंड में सत्ता में क्यों बैठी है.
ये भी पढ़ें-भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, घर पर छिपाकर रखा गया था जिलेटिन
प्रदेश राजद ने नहीं खोई उम्मीद
दूसरी तरफ झारखंड के सत्ता में अपनी एक सीटों के साथ शामिल प्रदेश राजद ने उम्मीद नहीं खोई है. प्रदेश राजद को अब भी विश्वास है कि एक 2 दिनों के अंदर सारी नाराजगी दूर कर ली जाएगी और सामंतवादी ताकतों के खिलाफ झामुमो महागठबंधन के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का काम करेगी.