रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश और दुनिया में झारखंड का नाम रोशन करने वाले महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का परिवार आज दहशत में है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से धोनी की बेटी को लेकर भद्दी भाषा में टिप्पणी करते हुए धमकियां दी गई हैं. उससे झारखंड शर्मशार हुआ है. इससे राज्य की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.
'राज्य सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है'
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. लगातार प्रदेश में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. दुष्कर्म, उग्रवाद, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार में तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि शहीद के वंशज की हत्या हो जाती है. अखबार के संपादक को धमकाया गया. नाबालिग को जिंदा जला दिया जाता है, उग्रवादी आम नागरिक को आए दिन निशाना बना रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है.
धोनी के परिवार को धमकी देने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे राज्य सरकार: बीजेपी - सोशल मीडिया पर धोनी को धमकी
महेंद्र सिंह धोनी के परिवार को धमकी दिए जाने के बाद से राज्य में आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने धमकी देने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग राज्य सरकार से की है.
![धोनी के परिवार को धमकी देने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे राज्य सरकार: बीजेपी BJP statement in case of threatening Dhoni, Dhoni threatened on social media, news of Dhoni, धोनी को धमकी देने के मामले में बीजेपी का बयान, सोशल मीडिया पर धोनी को धमकी, धोनी की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9137110-thumbnail-3x2-deepak-prakash.jpg)
ये भी पढ़ें-दुमकाः सील ATM में 26 लाख की बजाय साढ़े चार हजार मिले, 80 लाख के गबन में प्रबंधक पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग
दीपक प्रकाश ने कहा कि धोनी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि झारखंड की पहचान है. राज्य के लाखों युवाओं के आदर्श हैं. लेकिन जिस तरह से उन्हें धमकी मिली है. उससे राज्य की युवा शक्ति गुस्से में है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के परिवार को धमकी देने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे राज्य सरकार. नहीं तो भाजपा इसपर पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी.