रांची: राजस्थान के जयपुर में हुई भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में नियमित अंतराल पर प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित करने पर विशेष जोर दिया गया. इसे अमल करते हुए झारखंड में प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक 27 और 28 मई 2022 को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय हजारीबाग में आहूत की गई है. जिसे लेकर हजारीबाग में तैयारी जोरों के साथ चल रही है.
ये भी पढ़ें:हजारीबाग में दो दिवसीय बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक, बनाई जाएगी भविष्य की रणनीति
15 साल बाद हजारीबाग में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 27-28 की मंथन में राज्यसभा उम्मीदवार पर भी होगी चर्चा - Jharkhand news
27 और 28 मई को दो दिनों के लिए हजारीबाग झारखंड बीजेपी के लिए केंद्र बिंदू बनने जा रहा है. माना जा रहा है कि यहीं से ये तय किया जाएगा कि बीजेपी की तरफ से राज्यसभा का टिकट किसे मिलेगा.
हजारीबाग में करीब 15 साल बाद झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव के कार्यकाल में होने जा रही है. वर्तमान समय में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल जनप्रतिनिधि हैं. करीब 15 वर्ष पहले पुराना बस स्टैंड के पास होटल गुरु नानक सभागार में जब भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी तो उस वक्त हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर हरी प्रकाश ओझा पदस्थापित थे, तब बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजनाथ सिंह शामिल हुए थे. संयुक्त बिहार के समय 13-14 जुलाई 1996 में तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. केपी शर्मा के वक्त भारतीय जनता पार्टी वनांचल समिति के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रामेश्वर आर्य वैदिक विद्यालय, बड़कागांव रोड में हुई थी जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
करीब डेढ़ दशक बाद भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का एक बार फिर केंद्र बिंदु 2 दिनों के लिए हजारीबाग बनने जा रहा है. भाजपा की झारखंड की राजनीति की दशा और दिशा हजारीबाग में तय किया जाएगा. यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार कौन होगा इस बिंदु पर भी यहां चर्चा की जाएगी. दो दिवसीय बैठक में 27 मई को पदाधिकारियों की बैठक में कार्य समिति के एजेंडे और राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी जो होटल इंटरनेशनल सभागार में की जाएगी. 28 मई को कार्यसमिति की संपूर्ण बैठक होटल आनंद विहार सभागार में संपन्न होगी.
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं असम के मंगलदोई के सांसद सह झारखंड प्रदेश के प्रभारी दिलीप सैकिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में झारखंड के सभी 11 सांसद, 04 राज्यसभा सांसद, 26 विधायक और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी के अलावा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि लगभग 350 डेलिगेट्स इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में राज्य के ज्वलंत मुद्दे, राजनीतिक प्रस्ताव के प्रारूप और आगामी सांगठनिक कार्यक्रम पर पदाधिकारियों के बीच विशेष चर्चा परिचर्चा होगी. कोरोना काल के बाद राजधानी रांची के बाहर यह पहली फिजिकल कार्यसमिति बैठक हजारीबाग में हो रही है.
बैठक को लेकर पार्टी स्तर से तैयारी अंतिम चरण पर है. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव अपने सभी मंच मोर्चा के साथ विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए उन्हें कार्यभार सौंप रहे हैं. कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जा रही है. जिसमें भोजन, गाड़ी पार्किंग, आगंतुकों का स्वागत, पदाधिकारियों के साथ जो सुरक्षा गार्ड रहेंगे उनके रहने खाने की व्यवस्था इन तमाम बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है.