रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्री और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि उरांव का बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने उरांव को सलाह दी है कि वह पहले अपना घर संभालें. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उरांव के इस बयान से यह साफ होता है कि उन्हें अपनी पार्टी की ईंट और चहारदीवारी पर भरोसा नहीं रहा.
ये भी पढ़ें-विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, कहा- झारखंड में भी 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश में BJP
उरांव का आरोप, कांग्रेस विधायकों को बीजेपी दे रही प्रलोभन
राज्य में वित्त मंत्री और जेपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस के 4 विधायकों पर डोरे डालकर उन्हें अपने खेमे में लाने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कथित तौर पर यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के लिए पैसे का भी प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान ही इस तरह की बात सामने आई थी. इस बाबत उन्हें कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह को भी सूचित किया है.