रांचीःएनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. उनकी उम्मीदवारी तय होने के बाद से भाजपा के तमाम नेता हर मोर्चे पर इस बात को उठा रहे हैं कि आजादी के बाद पहली बार आदिवासी समाज की बेटी को इतना बड़ा सम्मान मिला है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष का कहना है कि इस पद की उम्मीदवारी को आदिवासियत से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इसपर भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से देश का जनजातीय समुदाय गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. समाज के लोग पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद दे रहे हैं. आदिवासियत की बात कहकर राजनीति करने वालों को याद करना चाहिए कि उनलोगों ने सिर्फ इस समाज के लिए बातें की है. लेकिन किया कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा भाषण में विश्वास नहीं करती. समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए एनडीए के इस निर्णय से भारत फिर से जगत गुरू वाले दौर की तरफ कदम बढ़ा चुका है.
यह भी पढ़ेंःसंथाल के बहाने झारखंड में नई राजनीति! क्या BJP-JMM के बीच बढ़ रही नजदीकियां
यह पूछे जाने पर कि जब भाजपा आदिवासी समाज की इतनी बड़ी पैरोकार है तो फिर 2019 के चुनाव में सिर्फ दो एसटी सीटें ही क्यों जीत पाई. क्योंकि 28 एसटी सीटों में 19 सीट झामुमो को, 6 सीट कांग्रेस को एक सीट जेवीएम के खाते में गये थे. इसपर समीर उरांव ने कहा कि चुनावी रिजल्ट बिल्कुल अलग मैटर होता है. उन्होंने कहा कि जब भी आदिवासियों ने किसी दल को ज्यादा प्रतिनिधत्व दिया, वहीं पार्टी सत्ता में काबिज हुई. उन्होंने कहा कि 2014 में जब भाजपा की सरकार बनी, तब किसी ने नहीं पूछा कि क्यों इतनी बड़ी जीत हुई.
समीर उरांव ने कहा कि पेसा कानून लागू करने को लेकर भाजपा बेहद गंभीर है. मध्य प्रदेश में इस दिशा में काम चल रहा है. झारखंड में इसे लागू करने के लिए स्वरूप ढूंढा जा रहा है. इसी वजह से आदिवासी आयोग की पहल हुई ताकि फीडबैड आए. लेकिन वर्तमान सरकार ने इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. वर्तमान सरकार सिर्फ खुद को आदिवासी हितैषी बोलती है. उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि 2024 में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां पेसा कानून के तहत आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए पहल होगा.