रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य के 81 में सभी 28 एसटी विधानसभा सीटों पर नजर गड़ाए हुए हैं. पार्टी का दावा है कि उन 28 में से 22 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कराएगी. इस कड़ी में बुधवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में अनुसूचित जनजाति मोर्चा की एक बैठक हुई. जिसमें बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि भले चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई हो लेकिन अनुसूचित जनजाति मोर्चा अभी से एक्टिव मोड में है.
हमारा सकारात्मक प्रचार आएगा काम
राम कुमार पाहन ने कहा कि इसके मद्देनजर एसटी मोर्चा ने ग्राम बैठक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. पाहन ने कहा दुर्गा पूजा के बाद इसकी तारीख घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे ग्रामीण इलाकों में जहां शेड्यूल्ड ट्राइब की जनसंख्या अधिक होगी वहां मोर्चा के लोग जाकर बैठक करेंगे. इसके साथ ही वहां राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नकारात्मक प्रचार के खिलाफ पार्टी का सकारात्मक प्रचार काम आएगा.