झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव के लिए BJP एसटी मोर्चा ने कसी कमर, 22 एसटी सीटों पर किया जीत का दावा - बीजेपी एसटी मोर्चा का जीत का दावा

राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी एसटी मोर्चा अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है. बीजेपी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि हम अभी से एक्टिव मोड में हैं और 28 एसटी सीटों में से 22 सीटों पर हमारी जीत तय है.

रामकुमार पाहन, बीजेपी विधायक

By

Published : Oct 2, 2019, 7:17 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य के 81 में सभी 28 एसटी विधानसभा सीटों पर नजर गड़ाए हुए हैं. पार्टी का दावा है कि उन 28 में से 22 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कराएगी. इस कड़ी में बुधवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में अनुसूचित जनजाति मोर्चा की एक बैठक हुई. जिसमें बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि भले चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई हो लेकिन अनुसूचित जनजाति मोर्चा अभी से एक्टिव मोड में है.

देखें पूरी खबर

हमारा सकारात्मक प्रचार आएगा काम
राम कुमार पाहन ने कहा कि इसके मद्देनजर एसटी मोर्चा ने ग्राम बैठक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. पाहन ने कहा दुर्गा पूजा के बाद इसकी तारीख घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे ग्रामीण इलाकों में जहां शेड्यूल्ड ट्राइब की जनसंख्या अधिक होगी वहां मोर्चा के लोग जाकर बैठक करेंगे. इसके साथ ही वहां राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नकारात्मक प्रचार के खिलाफ पार्टी का सकारात्मक प्रचार काम आएगा.

ये भी पढ़ें-19 अक्टूबर से रांची में फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच

100 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य
बीजेपी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वोट की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 22 सीटों पर पार्टी मेहनत कर रही है, इसका यह मतलब यह नहीं कि बाकी की अन्य छह एसटी सीट पर पार्टी का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सौ फीसदी सीट जीतने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details