रांची: बीजेपी के प्रवक्ता सुदेश कुमार वर्मा दिल्ली से मतदान का प्रयोग करने के लिए रांची पहुंचे. सुदेश वर्मा हटिया विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं और उन्होंने हटिया क्षेत्र के कडरू स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अपने मत का प्रयोग किया.
दिल्ली से वोट देने रांची पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता, कहा- 65 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी पार्टी - बीजेपी प्रवक्ता सुदेश शर्मा
भाजपा के प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने बताया कि देश हित में हर नागरिक को मतदान करना बेहद जरूरी है. इसीलिए वे दिल्ली से चलकर रांची आए और अपने मत का प्रयोग किया.
भाजपा के प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने बताया कि देश हित में हर नागरिक को मतदान करना बेहद जरूरी है. इसीलिए वे दिल्ली से चलकर रांची आए और अपने मत का प्रयोग किया. वर्मा के अनुसार एक जागरूक मतदाता वही होता है जो पहले मतदान और उसके बाद जलपान करता है और इसी के तहत उन्होंने भी अपने मत का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें:झारखंड में तीसरी बार गरजेंगे राहुल गांधी, महगामा और राजमहल में करेंगे जनसभा को संबोधित
मतदान का प्रयोग कर काफी खुश नजर आ रहे सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में भाजपा की लहर है और भाजपा ने जो विकास का कार्य किया है उस के बल पर उन्हें वोट मिल रहा है और एक बार फिर से झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा.