झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना ने मेरी मां को मुझसे छीन लिया, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्विटर पर साझा किया दुख - प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव की मां का निधन

रविवार को भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव की माता का निधन हो गया. प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर अपनी तकलीफ साझा की है. इसके साथ ही कई मंत्रियों ने संवेदना प्रकट की है.

bjp-spokesperson-pratul-shahdev-mother-passed-away-due-to-corona
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

By

Published : Apr 11, 2021, 7:20 PM IST

रांची:झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव की माता का आज कोरोना संक्रमण की वजह से देहांत हो गया. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी तकलीफ साझा की है. प्रतुल शाहदेव ने लिखा है कि 'आज संसार उजड़ गया. कोरोना ने मेरी मां को मुझसे छीन लिया. पल भर में दुनिया बदल गई. मां तुम ऐसे कैसे छोड़ गई. हम सबों का रिपोर्ट निगेटिव है फिर भी आपसे आग्रह है घर में रह कर ही मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें. आज मां पापा स्व.जस्टिस एलपीएन शाहदेव के पास चली गयी. बहुत याद आओगी.'

प्रतुल शाहदेव का ट्वीट

ये भी पढ़ें-राज्य में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालात, कांग्रेस को सीएम हेमंत से सर्वदलीय बैठक बुलाने की उम्मीद


प्रतुल शाहदेव की माता का नाम प्रभा शाहदेव है. उनके पति न्यायमूर्ति दिवंगत एलपीएन शाहदेव थे.प्रतुल शाहदेव ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दुख की इस घड़ी में लोग अपने घरों में रहकर ही माता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की अपील की है. भाजपा प्रवक्ता के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है.

मंत्रियों ने की संवेदना प्रकट

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत भाजपा के अन्य नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की है. पिछले साल जब करोना का संक्रमण चरम पर था तब अपनी बेटी की सहेली के संक्रमित होने पर प्रतुल शाहदेव चिंता में थे. उस वक्त ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी सबसे बड़ी चिंता उनकी मां को लेकर थी. लेकिन ईश्वर की कृपा से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details