रांचीः भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को स्वागतम हॉल में किया गया. जिसमें आगामी मोर्चा के कार्यक्रमों की रूपरेखा और सरकार के किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही पार्टी की मजबूती, मोर्चे की कार्यशैली पर भी चर्चा की जा रही है.
बीजेपी SC मोर्चा कार्यसमिति की बैठक का आगाज, दो दिवसीय बैठक में बनेगी आगे की रणनीति - bjp sc working committee meeting
रांची में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक हो रही है. जिसमें आगामी रणनीति तय की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःकृषि कानून के विरोध में संथाल से होगा आंदोलन का आगाज, ट्रैक्टर रैली निकालेगी कांग्रेस
इस बैठक में भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान राज्य में अनुसूचित जाति के साथ हो रहे अन्याय को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा गया. अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने कहा की दो दिवसीय कार्यसमिति में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जा रही है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसकी घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. संगठन के विस्तार को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं धरातल तक नहीं पहुंची हैं. उसे हर जरूरतमंद तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में गरीबों की मदद कैसे हो इन सभी बातों को लेकर मंथन किया जा रहा है
वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में अनुसूचित जनजाति मोर्चा को मजबूत करने और इसका विस्तार पंचायत से लेकर बूथ तक करने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से दलित के ऊपर हो रहे अत्याचार और अन्याय पर संज्ञान नहीं लेने के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है.