रांची: हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस को विपक्षी बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और राहत कार्य पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बुधवार को कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस कोटे के मंत्री अलग से बैठक कर राज्य आपदा प्राधिकार के गठन की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर राज्य सरकार के मंत्रियों में समन्वय की कमी को दर्शाता है.
सरकार में शामिल मंत्री कर रहे हैं मांग
उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि सरकार में शामिल कांग्रेस को अपनी सरकार से प्राधिकार के गठन की मांग करनी पड़ रही है. शाहदेव ने साफ तौर पर कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है और सबको मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अब तक लाखों लोगों तक राशन पहुंचाया यह इस बात का सबूत है कि बीजेपी का डिलीवरी मेकैनिज्म ज्यादा मजबूत है.