झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP का JMM पर जुबानी हमला, कहा- हेमंत सोरेन दें अपनी संपत्ति का ब्यौरा - BJP का JMM पर जुबानी हमला

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के 500 करोड़ के दावे पर सोरेन ने लीगल नोटिस भेजा है, यह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि सोरेन को खुद बताना चाहिए कि आखिर उनके पास कितने करोड़ की संपत्ति है. शाहदेव ने कहा कि पूरा राज्य जानता है कि एसपीटी और सीएनटी एक्ट का सबसे अधिक उल्लंघन सोरेन परिवार ने किया है. अब जब उनके ऊपर कानून का शिकंजा कस रहा है, तब वह इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

BJP का JMM पर जुबानी हमला

By

Published : Sep 17, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 5:29 PM IST

रांची: सूबे में सत्तारूढ़ BJP ने JMM कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. सोमवार को बीजेपी ने कहा कि सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ लीगल नोटिस तो भिजवा दिया, लेकिन उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के 500 करोड़ के दावे पर सोरेन ने लीगल नोटिस भेजा है, यह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि सोरेन को खुद बताना चाहिए कि आखिर उनके पास कितने करोड़ की संपत्ति है. शाहदेव ने कहा कि पूरा राज्य जानता है कि एसपीटी और सीएनटी एक्ट का सबसे अधिक उल्लंघन सोरेन परिवार ने किया है. अब जब उनके ऊपर कानून का शिकंजा कस रहा है, तब वह इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: जब 25 वोटों ने बचाई थी राजा के बेटे की प्रतिष्ठा

शेल कंपनियों के मालिक केजरीवाल से है क्या रिश्ता
शाहदेव ने कहा कि सोरेन को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि रवि केजरीवाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोषाध्यक्ष हैं या फिर सोरेन परिवार के. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कई शेल कंपनियों के मालिक हैं. उन कंपनियों में बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन हुआ है और उनके खिलाफ जांच भी चल रही है. ऐसे में सोरेन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि केजरीवाल के साथ उनके व्यापारिक रिश्ते हैं या नहीं.

बसंत सोरेन की है माइनिंग कंपनी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सोरेन के छोटे भाई और झारखंड मुक्ति मोर्चा के यूथ विंग के नेता बसंत सोरेन की माइनिंग कंपनी पाकुड़ में काम करती है. ग्रैंड माइनिंग नामक उस कंपनी के खिलाफ 12 करोड़ की पेनल्टी भी हुई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को उस कंपनी के साथ अपने रिश्तों को भी क्लियर करना चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details