झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी का आरोप कोरोना संक्रमण मामला प्रशासनिक विफलता का नतीजा, शरण देनेवाले की हो गिरफ्तारी - झारखंड में कोरोना मरीज

झारखंड में कोरोना वायरस के पहले पॉजिटिव केस मिलने के बाद बीजेपी ने उन लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है, जिन्होंने संक्रमित विदेशी महिला को शरण दे रखी थी.

BJP said corona infection case resulted in administrative failure in jharkhand
प्रतुल शाहदेव

By

Published : Mar 31, 2020, 7:31 PM IST

रांची: प्रदेश में कोरोना वायरस के पहले पॉजिटिव केस मिलने के बाद बीजेपी ने उन लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है, जिन्होंने संक्रमित विदेशी महिला को शरण दे रखी थी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है और इसको लेकर वैसे लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, जिन्होंने विदेश से लौटे और हिंदपीढ़ी इलाके में रह रही कोरोना संक्रमित महिला को अब तक शरण दी थी.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान

उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए यह एक दुखद बात है. उन्होंने कहा कि यह सरकारी स्तर पर अचूक है क्योंकि विदेश से लौटने वाले नागरिकों की निगरानी करना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी होती है. उन्हें कोरोनटाइन में रखना था, लेकिन इस पूरे मामले में पूरी सरकारी मशीनरी फेल नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत की टीम ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ, सोशल डिस्टेंसिंग की कर रहे थे अवहेलना

उन्होंने कहा कि जिस किसी ने विदेश से लौटी महिला को अपने यहां रखा और सरकार को नियमानुसार इसकी सूचना नहीं दी. एक तरह से क्रिमिनल एक्ट किया है, जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल में डालना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि संक्रमित मामला के आने के बाद अब लॉकडाउन को ज्यादा से ज्यादा फॉलो करें. दरअसल, 30 मार्च को राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के एक मस्जिद से 22 लोगों को बरामद किया गया था, इसमें 17 ऐसे लोग हैं जो दूसरे देशों के रहने वाले हैं. उनकी जांच के बाद उनमें से एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details