रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बीजेपी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए. विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग की.
हाथों में तख्तियां लेकर सीढ़ी पर बैठे बीजेपी विधायकों ने साफ कहा कि अगर स्पीकर उनकी मांग नहीं मानेंगे, तो ऐसी स्थिति में सदन की कार्यवाही चलाना संभव नहीं है. बीजेपी के अनंत ओझा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अगर लगता है बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता बनाना व्यवस्था का उल्लंघन है तो उन्हें इस बाबत जल्द निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना नेता प्रतिपक्ष सदन कैसे चलेगा.