झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP ने दोहराया लोकल के लिए वोकल का नारा, 10 जून से शुरू होगा पार्टी का अभियान - Distribution of PM message letter will start from June 10

प्रदेश में विपक्षी बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता स्वदेशी संकल्प और कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर लोगों तक जाएगी. पार्टी के सभी सात मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकल के लिए वोकल का नारा आत्मसात करना होगा.

BJP on JMM government
बीजेपी ने दोहराया लोकल के लिए वोकल का नारा

By

Published : Jun 8, 2020, 10:16 PM IST

रांचीः प्रदेश में विपक्षी बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता स्वदेशी संकल्प और कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर लोगों तक जाएगी. पार्टी के सभी सात मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकल के लिए वोकल का नारा आत्मसात करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से उपजे संकट ने भारतीय समाज एकजुट रहने का स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी मोर्चा समाज में अलग-अलग लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण करें.

10 जून से शुरू होगा पीएम संदेश पत्र का वितरण
वहीं, 10 जून को झारखंड में बीजेपी 513 मंडलों में व्यक्तिगत संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ लोगों के बीच अभियान 10 जून को प्रारंभ होगा. इस दौरान बीजेपी प्रदेश में 35 लाख लोगों तक संपर्क स्थापित कर पीएम के पत्र संदेश को पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में हुई विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

बीजेपी की वर्चुअल रैली से जेएमएम और कांग्रेस में हताशा
पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक अनंत ओझा ने दावा किया कि सोशल मीडिया नेटवर्क पर पार्टी के कार्यक्रमों से लाखों लोग जुड़ रहे हैं. बीजेपी द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से झामुमो के नेताओं में बौखलाहट आ गई है. वह अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में बैठे लोग केंद्र से प्राप्त अतिरिक्त अनाज को भी गरीबों में बांटने में विफल रहे हैं. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के लॉकडाउन में गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने प्रयास नहीं किए. दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ लोगों के साथ खड़े रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details