BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, गंगोत्री कुजूर का कटा पत्ता, सरयू पर सस्पेंस - विधानसभा चुनाव 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
झारखंड विधानसभा चुनाव
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर का टिकट कटा है. इस सीट से बीजेपी ने देव कुमार धान को टिकट दिया है.
- 16 पोरैयाहाट गजाधर सिंह
- 20 बरकट्ठा डॉ जानकी यादव
- 28 धनवार लक्ष्मण प्रसाद सिंह
- 31 गांडेय जय प्रकाश वर्मा
- 36 बोकारो विरंचि नारायण
- 37 चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी
- 39 निरसा अपर्णा सेन गुप्त
- 51 सरायकेला गणेश महली
- 52 चाईबासा (एसटी) जेबी तुबिद
- 53 मझगांव (एसटी) भूषण पथ पिंगला
- 57 खरसावां (एसटी) जवाहर वानरा
- 60 खूंटी (एसटी) नीलकंठ सिंह मुंडा
- 66 मंदार (एसटी) देव कुमार धान
- 67 सिसई (एसटी) डॉ दिनेश उरांव
- 71 कोलेबिरा (एसटी) सुजान मुंडा
Last Updated : Nov 14, 2019, 8:06 PM IST