झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बंगाल हिंसा पर बीजेपी हुई 'लाल', कई नेताओं ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद की हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है. पीएम मोदी ने भी बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर क्षोभ जाहिर किया.

BJP reaction over West Bengal political violence
निशिकांत दुबे, निलकंठ सिंह मुंडा

By

Published : May 4, 2021, 8:14 PM IST

रांची:पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा भड़क गई है. इसकी तस्वीरें लागातार सोशल मीडिया पर आ रही है. बीजेपी का दावा है कि उसके 9 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए हैं. वहीं टीएमसी ने भी अपने तीन कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया. इस मामले पर अब राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी के कई नेताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मी

निशिकांत दुबे ने जाहिर की नाराजगी

बंगाल में जारी हिंसा पर बीजेपी के नेता बेहद नाराज हैं. उन्होंने बंगाल के ताजा हालात के कारण राष्ट्रपति शासन लगाने की बात की है. इसी कड़ी में निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में किसी कीमत पर राष्ट्रपति शासन लागू करना ही चाहिए. कांग्रेस ने केवल बाबरी मस्जिद गिरने पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की सरकारों को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था. यहां तो व्यक्ति की हत्या हो रही है. हमारा बहुमत लोकसभा और राज्य सभा में है.

नीलकंठ सिंह मुंडा का ट्वीट

नीलकंठ सिंह मुंडा ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

वहीं, नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए. आजादी के बाद पहली बार किसी राज्य में ऐसी स्थिति देखी गई है, जो कतई स्वीकृत्मक नही है. उन्होंने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट में इस संदर्भ में पिटीशन भी फाइल की जा चुकी है. लोगों के जान की सुरक्षा के लिए #Article356 लगा देना चाहिए.

निशिकांत दुबे का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details