रांची: बुधवार को झारखंड के पूर्व खेल मंत्री और जेवीएम के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पार्टी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी का शुरू से मानना रहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की को गिरफ्तार कोर्ट के आदेश के बाद किया गया है. ऐसे में कानून अपना काम कर रहा है. दीपक प्रकाश ने साफ किया कि राज्य सरकार स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ है. राज्य में जो भी भ्रष्टाचार की गतिविधियों में शामिल होगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.