रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार चल रही है. सरकार की सेहत पर कैमरे के समाने सवाल पूछने पर तीनों पार्टियों के नेताओं का एक ही बयान होता है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. दूसरी तरफ ऑफ द रिकॉर्ड यह भी बातें होती हैं कि कहीं ना कहीं कुछ खिचड़ी पक रही है. इस बीच मई माह में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध माइनिंग को लेकर ईडी की एंट्री के बाद आए दिन सरकार की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इन तमाम आशंकाओं के बीच झामुमो की कुछ जिला इकाइयों ने अपने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो बदलते हुए एक संदेश जारी कर झारखंड की राजनीति को नई हवा दे दी है. ट्विटर के जरिए झामुमो की जिला इकाइयों ने लिखा है कि 'हेमंत नहीं तो कौन' ?. इस पर जब बहस छिड़ी तो उसी ट्विटर हैंडल पर जवाब भी दिया गया कि हेमंत नहीं तो कौन का मतलब है कि झारखंड में कोई भी विकल्प नहीं है हेमंत सोरेन जी के अलावा. लगातार अपने कार्यों से विपक्ष के सभी नेताओं को धराशाई कर चुके हैं हेमंत सोरेन जी.