झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस के वंशवाद की लिस्ट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी गांधी परिवार के लिए म्यूजिकल चेयर

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए भाजपा के वंशवाद की पहली सूची पर पलटवार किया है. उन्होंने रविवार को कहा है कि वंशवाद का प्रतीक बन चुकी कांग्रेस पार्टी को भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

bjp reaction on congress list in ranchi
प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

By

Published : Dec 20, 2020, 9:02 PM IST

रांचीः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए भाजपा के वंशवाद की पहली सूची पर पलटवार किया है. उन्होंने रविवार को कहा है कि वंशवाद का प्रतीक बन चुकी कांग्रेस पार्टी को भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. लगातार पिछले 22 वर्षों से कांग्रेस में अध्यक्ष के पद पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी आपस में म्यूजिकल चेयर खेलते रहे हैं. 1998 से 2017 तक सोनिया गांधी और 2017 से 2019 तक राहुल गांधी. फिर 2019 से वर्तमान तक सोनिया गांधी अध्यक्ष पद पर काबिज़ हैं. आजादी के बाद से गांधी परिवार ने ही देश पर प्रत्यक्ष रूप से या फिर अपने किसी प्यादे को बैठा कर शासन किया है. जिसके कारण देश में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं हुई है और भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने जारी की बीजेपी के वंशवाद की पहली लिस्ट, कहा- दूसरे दलों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गैर गांधी परिवार के प्रधानमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है. यह किसी से छिपा नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की मौत के बाद उनके शव को कांग्रेस भवन में भी नहीं आने दिया गया. सीताराम केसरी को दुर्व्यवहार करके जबरन अध्यक्ष पद से हटाकर सोनिया गांधी को काबिज कराया गया. इसलिए कांग्रेस के लिए प्रजातंत्र का मतलब गांधी परिवार की अंधभक्ति ही है.

उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसके विधायक इरफान अंसारी जो खुद वंशवाद के प्रतीक हैं. सीना ठोक कर कहते हैं कि गुरुजी मुख्यमंत्री बने, अभी उनका बेटा हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है और भविष्य में हेमंत सोरेन का बेटा भी झारखंड का मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने शायद इसी वंशवाद की परिकल्पना कर आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने की बात कही थी.

उन्होंने कहा कि भाजपा में जो भी नेता के पुत्र विधायक सांसद या पार्टी के पदों पर हैं, वो अपनी काबिलियत के बलबूते पर हैं या फिर उन्होंने पार्टी में लंबा समय तक योगदान दिया है. यहां कांग्रेस पार्टी की संस्कृति नहीं है कि रातों-रात एक पायलट देश का प्रधानमंत्री बन जाए और कैंब्रिज से फर्जी डिग्री लाने वाले नेता को उसके कार्यकर्ता सबसे काबिल समझे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details