रांची: द्रौपदी मुर्मू के ऊपर कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार के दिए बयान के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है. इस बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कांग्रेस और कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के बयान की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
द्रौपदी मुर्मू पर अजय कुमार के दिए बयान पर सियासत गर्म, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस का चरित्र आदिवासी विरोधी - ranchi news
कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के ऊपर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी के तेवर तल्ख है. इस बयान को लेकर आक्रोशित भाजपा एसटी मोर्चा के द्वारा डॉ अजय कुमार और कांग्रेस के खिलाफ एसटी थाना में कांड दर्ज कराया जायेगा.
शिवशंकर उरांव ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रपति पद पर सुशोभित होने जा रही एक आदिवासी महिला पच नहीं रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस द्वारा अपने प्रवक्ता के माध्यम से इस तरह के अनर्गल बयान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके खिलाफ राज्यभर में पुतला दहन से लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. शिवशंकर उरांव ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस का यह चरित्र प्रारंभ से ही रहा है. उन्होंने कार्तिक उरांव का उदाहरण लेते हुए कहा कि सिर्फ आदिवासी होने की वजह से कार्तिक उरांव को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कांग्रेस ने उस समय नहीं शामिल किया था. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कांग्रेस नेता डॉ अजय के बयान की निंदा करते हुए इसे आदिवासी समाज का अपमान बताया है.