रांची: प्रदेश के रामगढ़ जिले में हुई कथित भूख से मौत के लिए बीजेपी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा मौजूदा सरकार को गरीबों और मजदूरों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार में कोई विशेष तत्परता नहीं दिखाई, जिसके कारण राज्य में गरीब भूख से मरने को विवश हो रहे हैं.
मोदी आहार भी नहीं बांटने दिया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने निर्देश जारी करते हुए सभी प्रदेशों को लॉकडाउन के दौरान जन वितरण प्रणाली गरीबों और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराना अनिवार्य किया है. बावजूद इसके रामगढ़ जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा बांटा जा रहा मोदी आहार रामगढ़ में वितरण से जिला प्रशासन ने रोक दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान गरीबों मजदूरों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रहे थे, लेकिन रामगढ़ जिला प्रशासन ने इस वितरण को रोक दिया.