बेड़ो, रांची: भारतीय जनता पार्टी बेड़ो मंडल के तत्वावधान में रविवार को भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वाजपेयी जी की फोटो पर माल्यार्पण किया गया.
'अटल जी ने संगठन को एक सूत्र में बांधकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया'
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी जी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने संगठन को एक सूत्र में बांधकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें-रांची के दो युवक नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
दुनिया के सामने एक मिसाल
उन्होंने कहा कि सन 1998 से 2004 तक एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री का कार्यकाल संभाला. उनके कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य जो देश के विकास के लिए और देश की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए. उन्हीं की देन है कि शहर से गांव को सड़क मार्ग से जोड़े गए, ताकि गांव का विकास हो सके और साथ ही पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया के सामने एक मिसाल कायम किया.
ये भी पढ़ें-धोनी को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं, उन्हें राजनीति में आना चाहिए: रघुवर दास
कई लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में बेड़ो मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंत्री देव कुमार धान, भोगेन सोरेन, राकेश भगत जगरनाथ भगत, अनिल उरांव, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीरज कुजूर, हरिचरण महतो, बलिराम सिंह, धनंजय सिंह और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.