रांची: सूबे के जमशेदपुर इलाके में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या पर पार्टी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी ने कहा कि पिछले 7 महीने में अपराधियों और नक्सलियों का मनोबल काफी बढ़ा है और इस बात की सूचक राज्य में बढ़ी घटनाएं हैं.
जानकारी देते प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव 7 महीने में अपराधी और नक्सलियों का मनोबल बढ़ा
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बुधवार को कहा कि पिछले 7 महीने में अपराधी और नक्सलियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की घटना में बीजेपी के वरिष्ठ नेता की निर्मम हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात जमशेदपुर में बीजेपी के नेता प्रकाश यादव की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें-इंडियन आइडल फेम सिंगर की एयर होस्टेस पत्नी कोरोना पॉजिटिव, 11 जून को हुई थी शादी
'सरकार घोर निद्रा में सोई है'
शाहदेव ने कहा कि बीजेपी नेता जमीन माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद करते थे, लेकिन जिस तरीके से हत्या हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार घोर निद्रा में सोई है और आम जनता को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.
गला रेतकर हत्या
दरअसल, प्रकाश यादव झारखंड विकास मोर्चा के नेता थे. जिन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया. मंगलवार की रात उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया और घर से थोड़ी दूर ले जाकर चाकू से गोदकर और कथित तौर पर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश ने ली राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ, मानसून सत्र में शिबू सोरेन करेंगे सदस्यता ग्रहण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ई-मेल से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. अपराधियों ने कथित तौर पर सीएम को दो बार इस तरह की धमकी दी है. झारखंड पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. कुछ हफ्ते पहले लातेहार में भी बीजेपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.