झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर आग बबूला हुई BJP, पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा- सरकारी तंत्र का बेशर्मी से किया दुरुपयोग - jamshedpur news

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर बीजेपी आग बबूला है. इस मामले को लेकर झारखंड के अलग-अलग जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जमशेदपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंजाब सीएम और कांग्रेस पर सख्त टिप्पणी की.

BJP protests in Jamshedpur
BJP protests in Jamshedpur

By

Published : Jan 6, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 6:20 AM IST

जमशेदपुर: बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से भाजपाई आक्रोशित हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उबाल है. गुरुवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने साकची जिला कार्यालय से लेकर मुख्य गोलचक्कर तक मलाश जुलूस सह जनाक्रोश मार्च निकालकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो सहित अन्य भाजपा नेता शामिल हुए.

जिला कार्यालय से साकची गोलचक्कर तक हाथों में मशाल लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारे लगाए. जनाक्रोश मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर विरोध दर्ज किया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम मोदी की सुरक्षा में लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हए कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो हुआ, वह भारतीय इतिहास में पहली बार है. जहां सीधे तौर पर प्रधानमंत्री जैसे पद को निशाना बनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम स्थल जाने से रोका गया. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का इतनी बेशर्मी से कभी भी दुरुपयोग नहीं हुआ, जैसा पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को यह भी बताना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के रूट की गोपनीय सूचना प्रदर्शनकारियों तक कैसे पहुंची. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के तय रुट पर प्रदर्शनकारियों का इस तरह से जमावड़ा कैसे लग गया. पंजाब पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, PM मोदी को दी पाकिस्तान जाने की सलाह

वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने भी पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत की राजनीति कर रही है. पंजाब के पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस सरकार के इशारे पर प्रधानमंत्री के काफिले के रास्ते में भारी लापरवाही बरतते हुए गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया, जिससे प्रधानमंत्री को बिना किसी कार्यक्रम में शरीक हुए लौटना पड़ा. वहीं, साहिबगंज में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रस पर जानबूझ कर पीएम की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया.

Last Updated : Jan 7, 2022, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details