झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धान खरीद में देरी को लेकर बीजेपी का राज्यभर में प्रदर्शन, फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला - cm hemant soren

बीजेपी ने शुक्रवार को राज्य में धान खरीद में देरी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. बीजेपी ने सरकार को किसान विरोधी बताया.

bjp-protest-delay-in-paddy-purchase-in-jharkhand
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 4, 2020, 7:31 PM IST

रांची: धान खरीद में देरी को लेकर शुक्रवार को राज्य भर में बीजेपी ने किसानों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूतला दहन किया गया. किसानों का कहना है कि धान खरीद में देरी के कारण किसानों को मजबूरी में बाहर धान मनमानी दर पर बेचना पर रहा है.

देवघर में विरोध

देवघर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को स्थानीय टावर चोक पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया, जहां भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, नगर अध्यक्ष बताते हैं कि सूबे की सरकार अबतक किसानों के लिए धान क्रय के लिए फरमान जारी कर नहीं खोला गया है, जिससे किसान हताश हैं तो महाजनों को कर्ज वापस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे अगर सरकार इस और ध्यान नहीं देगी तो किसान मजबूरन दलालों के हाथों ओने पोने दाम में धान बेचने को मजबूर होंगे.

गिरिडीह में सीएम का पुतला दहन

राज्य की हेमंत सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप भाजपा ने लगाया है. भाजपाइयों ने इस आरोप के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला भी फूंका. शहर के जेपी चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रो. जेपी वर्मा भी मौजूद थे. जिलाध्यक्ष की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि धान खरीदी में सरकार मनमानी कर रही है. किसानों को परेशान किया जा रहा है. डूमरी में भी किसानों ने विरोध किया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता राज्य सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदीप साहु ने कहा कि राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण राज्य के किसानों को अपना अनाज बर्बाद होने का भय सता रहा है.

दुमका में प्रदर्शन

झारखंड सरकार के किसान विरोधी नीति के विरोध में जरमुंडी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष स्वरूप सिन्हा की अध्यक्षता में जरमुंडी हाई स्कूल चौक के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजपा के दुमका जिला महामंत्री गौरवकांत ने बताया कि सरकार किसानों के धान खरीद के अपने फैसले को वापस लेकर प्रदेश के किसानों के साथ धोखा कर रही है.

पाकुड़ में बीजेपी का प्रदर्शन

पाकुड़ जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह भवन के निकट भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल भाजपाई किसानों के साथ मजाक करना बंद करो, किसान विरोधी झारखंड सरकार मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो आदि नारे लगा रहे थे. पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार गरीब किसानों के लिए समय पर धान बेचकर नगद राशि प्राप्ती की व्यवस्था के अवसर को भी छिनने का काम किया है.

चतरा में सीएम का पुतला दहन

चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में भाजपा मंडल इकाई के सभी सदस्यों ने झारखंड सरकार का पुतला फूंका. सदस्यों का कहना है कि सरकार की घोषणा के बावजूद किसानों द्वारा उत्पादित धान का सरकारी खरीद नहीं होने के कारण किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा, वे ओने पौने दामों में बिचौलियों के पास धान बेचने के लिए मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर किसान संघ ने सुझाए संशोधन, आंदोलन खत्म करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका

हजारीबाग में विरोध

हजारीबाग बड़कागांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड इकाई के द्वारा केरेडारी चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार पर किसानों के खिलाफ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए समर्थित हेमंत सोरेन की सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह आदेश जारी किया था कि किसानों से 15 नवंबर से समर्थित मूल्य पर पैक्स के माध्यम से धान क्रय करेगी. इसके लिए गत दिनों ही उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति में जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों पैक्सों में समर्थित दर से धान खरीदी जाएगी, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन अचानक राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा आदेश जारी किया गया कि राज्य के किसानों से अभी धान नहीं खरीदी जाएगी क्योंकि धान में अभी बहुत ज्यादा नमी होगी. जिसके कारण राज्य के किसानों के बीच मायूसी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details