रांची:धनबाद में 3 दिन पहले हुए छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज (Lathi Charge on Students) के बाद झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को कांके लक्ष्मण चौक पर बीजेपी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में महा धरना का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं: महिला पुलिस के होते हुए SDM ने छात्राओं पर कैसे बरसाई लाठी? स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई
बीजेपी के जिला मंत्री हरिनाथ साहू ने हेमंत सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि छात्र अगर अपने हक की मांगने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचते हैं तो वहां उनके ऊपर लाठियां बरसाई जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार से आखिर क्या उम्मीद करना, जिसके शासनकाल में ना तो महिलाएं और ना ही छात्र-छात्राएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निकम्मी है, सरकार बदलना जरूरी है. मौजूदा सरकार झूठी घोषणाओं के साथ सत्ता में काबिज हुई है. आने वाले समय में जनता हेमंत सरकार को गद्दी से उतार देगी.
एसडीएम पर कार्रवाई की मांग
वहीं बीजेपी के जिला ग्रामीण युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेक कुमार जसवाल ने कहा कि धनबाद में लाठीचार्ज की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह काफी कम है. इस मामले में जब तक एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक बीजेपी आंदोलन करते रहेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जिन झूठे वादों के साथ शासन में काबिज है, उसी को छात्र-छात्राएं याद दिला रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.