रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सरकार का दो साल पूरा हो जाएगा. इस मौके पर राजभवन के सामने बीजेपी का हवन कार्यक्रम आयोजित किया है. पार्टी के इस कार्यक्रम में कई वरीय नेता शामिल हुए और सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं ने सरकार के दो साल के कार्यकाल को फ्लॉप बताया है.
ये भी पढ़ें:भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका था सीएम का पुतला, कोविड गाइडलाइन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
राजभवन के सामने बीजेपी का हवन
राजभवन के समक्ष अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया. राजभवन के पास हवन पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, आशा लकड़ा सहित कई नेताओं ने हेमंत सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने की वचनबद्धता को दोहराया. इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य में रुल ऑफ लॉ पूरी तरह खत्म हो चुका है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है जिसके खिलाफ बड़े उलगुलान की जरूरत है.
स्वास्थ्य मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप
बीजेपी नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि रिम्स में वगैर उनकी अनुमति के दवा और मशीन की खरीद नहीं हो सकती. जैक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष कि नियुक्ति हुए 20 दिन हो गए मिठाई भी बंट गई मगर अभी तक नोटिफिकेशन तक नहीं हो पाया है. इसके पीछे क्या वजह है सब जानते हैं. वहीं विधायक सी पी सिंह ने कहा कि जब सरकार तानाशाह हो जाए तो धरना प्रदर्शन से कान में जूं नहीं रेंगती है. सीपी सिंह ने कहा हेमंत सरकार पिछली सरकार की लगाई फसल को काट रही है.
सरकार पर वसूली का आरोप
सीपी सिंह ने राज्य सरकार पर बालू ढुलाई, और मुखियाओं से वसूली का आरोप लगाया है. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने राज्य सरकार पर लोगों से रोजगार छिनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों की हिम्मत बढ़ी हुई है.
झूठ और लूट की सरकार का जाना तय
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि झूठ और लूट की इस सरकार का जाना तय है. यह सरकार पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, लॉ एंड ऑर्डर सहित सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर आंदोलन बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस क्रेता है और झामुमो विक्रेता है इतना ही नहीं लालू यादव के उड़नखटोले पर भी झामुमो सवार होती रही है.
सरकार नहीं दे रही है रोजगार
दीपक प्रकाश ने सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 5 लाख नौकरी तो नहीं दिया मगर मुर्गा और अंडा बेचने को जरूर युवाओं को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार 24 महीनों में 24 बिजली का खंभा तक नहीं लगा पाई. जनता से वादा कर सत्ता पानेवाली इस सरकार का दोहरा चेहरा सबके सामने आ गया है.
राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी भी सरकार से जनता को सबसे पहले कानून व्यवस्था को लेकर उम्मीदें होती है. लेकिन झारखंड में अपराधियों से कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर वसूली का आरोप लगाया और कहा कि धोती साड़ी योजना और साइकिल वितरण योजना में काफी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का आरोप लगाया.
सरकार से नहीं डरेगी बीजेपी
बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में नमाज कक्ष के आवंटन के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी भांजने का आरोप लगाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता इससे घबराने वाले नहीं हैं. सरकार को जितना केस करना है कर लें . बाबूलाल ने कहा कि राज्य में अब बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर हेमंत सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.