रांची: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने रविवार को विश्व पशु दिवस पर प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में बेजुबान पशुओं को भी भूख से मरने को विवश कर दिया गया है. एक तरफ इन्ही पशुओं के चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के आवभगत में पूरी सरकार समर्पित हैं. वहीं बेजुबान पशु दाने-दाने को मोहताज हैं.
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग ने राज्य में संचालित डेयरी, पोल्ट्री फार्म वर्तमान में राज्य सरकार की उदासीनता के कारण बंदी के कगार पर है. इस क्षेत्र के लिए विभाग ने नई सरकार बनने के बाद कोई आवंटन नहीं दिया है. दुधारू पशु भुखमरी के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि रांची स्थित होटवार, हजारीबाग स्थित गोरिया करमा और सरायकेला खरसावां स्थित फार्म में स्थिति गंभीर है.
उन्होंने कहा कि देश मे श्वेत क्रांति के माध्यम से आय वृद्धि और कुपोषण मुक्त भारत का सपना देखा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार आवश्यक संसाधन और आवंटन भी उपलब्ध कराने में विफल है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक सशक्त और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहती है. भाजपा मांग करती है कि विभागीय सचिव और निदेशक तत्काल आवश्यक पहल करते हुए आवंटन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि बेजुबान पशुओं की जान बच सके.