रांची: झारखंड की सत्त्तारूढ़ बीजेपी सरकार अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंकने जा रही है. इस बाबत पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर रांची का दौरा करने वाले हैं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार माथुर 23 अगस्त की शाम को रांची पहुंचेंगे. जबकि नड्डा 30 अगस्त को और शाह सितंबर के पहले हफ्ते में रांची आने वाले हैं.
बूथ मैनेजमेंट को लेकर चर्चा
झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए माथुर के आने के बाद सह प्रभारी और बिहार में मंत्री नंदकिशोर यादव भी रांची आएंगे. दोनों के साथ पार्टी के कोर कमेटी की बैठक होगी. इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संभावित है. पार्टी सूत्रों से माने तो इन बैठकों के दौर में सदस्यता अभियान और बूथ मैनेजमेंट को लेकर चर्चा होनी है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीण महिलाएं बदल रही महुआ की परिभाषा, शराब छोड़ महुआ का अचार
शाह के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा
इन्हीं बैठकों में नड्डा के कार्यक्रम और शाह के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी कि दोनों नेताओं के आगमन पर पार्टी अपनी तैयारी को किस रूप में प्रदर्शित कर सकती है. पार्टी के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि शाह का झारखंड दौरे के क्रम में संथाल परगना जाना भी संभावित है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश की मानें तो इन यात्राओं से पूरी टीम को संबल मिलता है.