रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के अंदर मिशन 65 प्लस को लेकर गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. मंगलवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी के हिसाब से 513 मंडलों में से राज्य के 10-10 मंडल की जिम्मेदारी नेताओं को दी जाएगी.
बिहार में पथ निर्माण विभाग के मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत राज्य में पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहे. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि उन मंडलों में पार्टी नेताओं का प्रवास भी होगा.
हर नेता को मिलेगी 10-10 मंडल की जिम्मेदारी
दीपक प्रकाश ने कि पार्टी 65 प्लस के अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्प है. उसको लेकर रोडमैप बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी मंडलों में बैठकें होंगी और 10-10 मंडल की जिम्मेदारी हर नेता को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थोड़ी देर के लिए शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का बयान, 15 अगस्त के बाद एक्शन में आएगी पार्टी
नहीं है जेडीयू का झारखंड में जनाधार
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का झारखंड में कोई जनाधार नहीं है. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनके साथ गठबंधन है, ऐसे में राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने से संबंधित कोई भी निर्णय केंद्रीय स्तर पर ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है और ऐसे में जदयू को भी सोचना चाहिए, उन्होंने कहा कि समय आने पर सारी चीजें क्लियर हो जाएंगी.
ये नेता रहे बैठक में मौजूद
पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री, नंदकिशोर यादव, संगठन महामंत्री धर्मपाल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड में बीजेपी के सह प्रभारी रामविचार नेताम, सांसद सुनील सिंह, अन्नपूर्णा देवी, सुनील सोरेन, पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशा नन्द गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, रवींद्र राय, पीएन सिंह, प्रदेश के मंत्री सरयू राय, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, सीपी सिंह, अमर बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी और विधायक विमला प्रधान और गंगोत्री कुजूर भी शामिल थी.