झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण काल में बीजेपी ने लिया वर्चुअल रैली का सहारा, भाजयुमो की वर्चुअल रैली में पहुंचे बाबूलाल मरांडी - bjym news in jharkhand

रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में वर्चुअल कार्यक्रम युवा संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थिति के हिसाब से बहुत चीजें करनी पड़ती है, उन्होंने कहा कि अभी जो देश की परिस्थिति है उसमें वर्चुअल रैली का दौर शुरू हो गया है.

bjym organized virtual rally
माल्यार्पण करते बाबूलाल मरांडी

By

Published : Jun 6, 2020, 4:00 PM IST

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को दावा किया कि कोरोना काल में अब वर्चुअल पॉलिटिक्स का सहारा ही लेना पड़ेगा. मरांडी ने कहा कि परिस्थिति के हिसाब से बहुत चीजें करनी पड़ती है, उन्होंने कहा कि अभी जो देश की परिस्थिति है उसमें वर्चुअल रैली का दौर शुरू हो गया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. मरांडी ने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां हैं उसमें तकनीक का सहारा लेना होगा. उन्होंने दावा किया कि धीरे-धीरे लोग इसके आदी हो जाएंगे और इसका असर देखने को मिलेगा.

देखें पूरी खबर

धनबाद इकाई के साथ हुई परिचर्चा

दरअसल, मरांडी शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम युवा संकल्प रैली आयोजित में बोल रहे थे. राजधानी के हरमू रोड स्थित बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में आयोजित इस वर्चुअल रैली में भाजयुमो के धनबाद इकाई को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत जोड़ा गया. एक तरफ जहां राजधानी रांची से मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, वहीं दूसरी तरफ धनबाद के सांसद पीएन सिंह वहां से मौजूद रहे. भाजयुमो का दावा लॉकडाउन में सक्रिय रहे कार्यकर्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पार्टी बड़े नेताओं के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लेकर भाजयुमो लोगों के बीच जा रहा. शनिवार को धनबाद कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रैली हुई.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: 2012 की तरह रणनीति बनाकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस

अन्य जिलों के साथ भी होगी वर्चुअल रैली

वहीं पार्टी हजारीबाग, चतरा और रांची में भी इस तरह की रैली करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 1.5 लाख लोगों के बीच सूखा राशन बांटा. जबकि 80 से अधिक किचन अभी भी चल रहे हैं. इसके साथ ही युवा मोर्चा के प्रयास से पीएम केयर में 48 लाख रुपये भी जमा किए गए. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतू से 66 हजार लोगों को जोड़ा गया है, जबकि 408 स्थानों पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details