रांची: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति ने दुमका से डॉ लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बेरमो विधानसभा सीट से योगेश्वर महतो बाटुल को उतारा है. इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने दी है.
BJP ने दुमका से लुईस मरांडी और बेरमो से योगेश्वर महतो बाटुल को बनाया प्रत्याशी
14:47 October 11
BJP ने दुमका से लुईस मरांडी और बेरमो से योगेश्वर महतो बाटुल को बनाया प्रत्याशी
सत्ताधारी दल ने पहले ही दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम को साफ कर दिया था और अब विपक्ष की भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. ऐसे में दुमका से जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बेरमो से गठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी ने दिवंगत नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे कुमार जयमंगल को चुनावी मैदान में उतारा है.
हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था ।जिसकी वजह से दुमका उपचुनाव हो रहा है. जबकि बेरमो विधानसभा सीट के उपचुनाव की वजह कद्दावर नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन है. ऐसे में राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे और यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार जयमंगल को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. जबकि भाजपा ने योगेश्वर महतो बाटुल को उतारा है. उन्होंने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में बेरमो सीट से जीत हासिल की थी, हालांकि 2019 के चुनाव में वह हार गए थे.
ये भी पढ़ें-लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती, हजारीबाग से जेपी का रहा है गहरा नाता
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने तत्कालीन मंत्री लुईस मरांडी को हराया था. हालांकि हेमंत ने बरहेट विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर जेएमएम ने गठबंधन के तहत बहुमत हासिल कर राज्य में सरकार बनाई. वहीं योगेश्वर महतो बाटुल बेरमो से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह से चुनाव हार गए थे. इससे पहले दोनों ही नेता 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.